जालंधर कैंट में लोग बाजारों की सड़कों पर फेंके जाने वाले कूड़े के ढेर से परेशान हैं। कैंट में आते मोहल्ला नंबर 14-15 के बीच सड़कों पर आसपास के घरों की तरफ से रात को कूड़ा फेंका जाता है। जिसे आवारा पशु उन्हें छितरा देते हैं और वह बुरी तरह से बिखर जाता है।
वहीं, कूड़ा फेंके जाने के बाद इलाके में बदबू भी काफी फैल रही है। जिससे आसपास के लोग भी परेशान है।
कूड़ा फेंकने की सुबह रोज आती है वैन
देखा ये गया की कैंट बोर्ड की तरफ से कूड़ा फेंकने के लिए रोज़ सुबह गाड़ी भेजी जाती है लेकिन लोग उसमे घर का कूड़ा ना डालने की बजाए सड़कों के किनारों पर ढेर लगा रहे हैं जिससे इलाके में बदबू फैल रही है। बता दें कि बदबू होने के कारण कई बिमारियां भी फैलती है।
बता दें कि कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से कूड़ा ना फेंकने की एक वैन रोज सुबह आती है। जो सभी घरों के कूड़ा इकट्ठा करती हैं। लोगों की तरफ से उसमे गीला और सूखा कूड़ा ना फेंकने के बोर्ड भी लगाए गए लेकन लोग उसकी पालना नहीं कर रहे है और सड़कों पर गंद मचा रहे हैं।
बाजार बंद होने के बाद डाल रहे कूड़ा
लेकिन कई लोग रात के समय बाजार बंद हो जाने के बाद कूड़ा सड़कों पर डाल रहे है। ताकि किसी की नजर में आ सके। वहीं आसपास ढाबें भी है जो अपना सब्जियों का वेस्ट सड़कों पर पशु के लिए ढेर लगा रहे है जिससे पुश उसे छितरा देते हैं। बारिश के मौसम में कचरा गिला हो जाता है जिसके बाद गंदी बदबू बाजार में आती है।