अमृतसर में मदर डेयरी के आइसक्रीम डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में 4 लाख की चोरी हो गई। घटना शनिवार सुबह 4 बजे के करीब की है। आइसक्रीम डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि चोरों ने 4 लाख कैश तो चुराया ही साथ में कोल्ड स्टोर का दरवाजा भी खुला छोड़ दिया। जिससे चार लाख रुपए के माल का भी नुकसान हो गया।
दरवाजा खुला छोड़ा, 4 लाख की आइसक्रीम पिघली
मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर ओम एजेंसी के मालिक गोविंदा रावड़ी ने बताया कि उसका मदर डेयरी आइसक्रीम की डिस्ट्रीब्यूशन का काम है। चोरों ने पहले स्टोर रूम में छानबीन की,जहां कुछ नहीं मिला। वहां आइसक्रीम के डिब्बे रखे थे। जहां से उनको कुछ नहीं मिला और स्टोर रूम का दरवाजा खुला छोड़ गए। जिससे वहां रखी तकरीबन 4 लाख की आइसक्रीम पिघल गई।
दो दिन की कमाई ले गए चोर
गोविंदा ने आगे बताया कि इसके बाद चोर ऑफिस की तरफ गए और शीशा तोड़कर अंदर घुसे। गल्ले में रखी दो दिन की कमाई के 4.29 लाख रुपए ले गए। फिलहाल मामले का बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है।
कुछ ही दूरी पर एडीसीपी कार्यालय
जानकारी मुताबिक, घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एडीसीपी कार्यालय है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही हैं। चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।