जालंधर के मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान व कांग्रेस से पूर्व पार्षद रोहन सहगल ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी फाइनेंशल स्थिति के बारे में जानकारी साझा की है। इस दौरान वह काफी भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी रिवॉल्वर से सुसाइड करने की कोशिश भी की है। दरअसल, कुछ दिन पहले रोहन सहगल का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मॉडल टाउन के प्रॉपर्टी डीलर को गलत भाषा बोल रहे थे।
रोहन ने लाइव में कहा कि वह इसे लेकर माफी मांगते है और कहा कि मैं डिप्रेशन में चल रहा था, इसलिए ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर (रविंदर रोमी) मेरे भाई हैं। रोहन ने कहा कि मैंने कई बार रोमी को कई बार कॉल भी किया। लेकिन उनसे मेरी बातचीत नहीं हुई तो इस दौरान मुझसे कुछ गलत बोला गया। ऐसे में मैं उस बात के लिए माफी मांगता हूं
किराया ना मिलने से है परेशान
रोहन ने कहा कि मेरे पिता द्वारा दी गई बिल्डिंग है उसको मैंने रोमी के कहने पर किराये पर चढ़ाया था। लेकिन किराया न मिलने से मैं परेशान हो गया था। मैंने तीन चार बार सुसाइड करने की कोशिश भी की है क्योंकि मैं अपने परिवार का ख्याल नहीं रख पा रहा था। किराए से ही सब कुछ चलता था और रोमी अपनी कमीशन लेकर साइड पर हो गया।
धमकियां न दी जाए
उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही है वह न दी जाएं और मेरे बच्चों को गालियां न निकाली जाए। मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगा। सहगल का कहना है कि मेरा परिवार मुझ पर निर्भर है और मैं सिख समाज का गुनहगार हूं। मैं सभी से माफी मांगता हूं।