पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पार्टियों के नेताओं का दूसरी पार्टी में शामिल होने का दौर थम नहीं रहा। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक डॉ. दलबीर सिंह वेरका और SGPC मेंबर बिक्रमजीत सिंह कोटला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है।
वहीं श्री मुक्तसर साहिब जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह संधू भी अकाली दल छोड़ आप में शामिल हो गए है। जिनके साथ कैबिनेट मंंत्री बलजीत कौर भी मौजूद रही।
मिली जानकारी मुताबिक पूर्व अकाली नेता तलबीर सिंह गिल ने पूर्व विधायक डॉ. दलबीर सिंह वेरका और बिक्रमजीत सिंह कोटला को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पास लेक गए। जहां सीएम मान उनसे मिले और सरोपा डाल उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। ये दोनों नेता अकाली दल के सीनियर नेता है। लेकिन अन्य की तरह इन्हें साइड लाइन कर दिया गया था।
मजीठिया के करीबी थे तलबीर
बातें दे कि कुछ दिन पहले ही अमृतसर साउथ से अकाली दल के उम्मीदवार रहे और बिक्रम मजीठिया के करीबी तलबीर गिल ने अकाली दल छोड़ दी थी और आप में शामिल हो गए थे। वह काफी समय से पार्टी से निराश थे। इस नाराजगी के बीच बिक्रम मजीठिया एक बार उन्हें मनाने भी पहुंचे। लेकिन अब चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर तलबीर ने पार्टी को छोड़ AAP को जॉइन कर लिया।
पार्टी को उठाना पड़ सकता है नुकसान
वहीं तलबीर के जाने के बाद अमृतसर साउथ में अकाली दल को भारी नुकसान हुआ। वहीं अब अमृतसर ईस्ट पर भी वेरका के जाने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा।