देश के कई राज्यों में ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और यूपी में कोहरे की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में जहां कोहरे का कहर जारी है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है।
दिल्ली-NCR में पारा और गिरेगा
दिल्ली में बुधवार को भी हवा जहरीली बनी हुई है। लगातार 5वें दिन AQI 400 के पार है। पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दी बढ़ेगी। इसके साथ ही दिल्ली में घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। यही हाल दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर एरिया का भी है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और वहां से आ रही ठंडी हवाओं से दिल्लीवासी कांप रहे हैं।
कल हर जगह कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल उत्तर भारत में घने कोहरे और उत्तर पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। साथ ही आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
आईएमडी ने असम और मेघालय में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है,साथ ही तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने की भी संभावना है।