पंजाब के 17 जिलो समेत चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो चुका है। जिस वजह से पंजाब और चंडीगढ़ में इसका आने वाले दिनों में असर दिखेगा और बारिश की संभावनाएं बन रही हैं।
21 से बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक बारिश के आसार बन रहे हैं। 22 जनवरी को पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश का अनुमान है। 8 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंड़ा, बरनाला और मानसा में तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने जालंधर, गुरदासरपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला जिले में कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया हुआ है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब रह सकती है।