जालंधर में पंजपीर चौक के पास बनी मार्केट में एक दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि शिव शक्ति ट्रैवल के नाम से मनिहारी की दुकान पर बने घर में आग लगी है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा
जानकारी देते दुकान मालिक वरुण ने बताया कि उसकी पंजपीर में मनिहारी की दुकान में है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। उन्होंने बताया कि शटर से धुआ निकल रहा था और बदबू आ रही थी। पहले लगा कि कही ओर आग लगी है। जब देखा की ऊपर से धुआ निकल रहा है। तो शटर को खोला गया।
सामान जलकर राख
उन्होंने बताया कि ऊपर दुकान का थोड़ा सामान रखा हुआ था। जो जलकर राख हो गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंची। वहीं, तंग बाजार में आग लगने से फायर ब्रिगेड की टीम को मश्क्कत का सामना करना पड़ा। दुकान में काम करने वाली लड़की ने कहा कि सुबह आग लगने की बदबू आ रही थी। इस दौरान उन्हें लगा कि पीछे कहीं आग लगी है। लेकिन बाद में पता चला कि दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी हुई है।