अमृतसर में सुबह-सुबह अचानक एक घर में आग लग गई। कुछ ही सैकिंडों में आग घर की पहली मंजिल तक पहुंच गई। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत हो कि इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।
राहगीरों ने दी घटना की जानकारी
घर के सदस्य अजय ने बताया कि उनका परिवार ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे रेहड़ी पर चाय पी रहे लोगों ने घर में आग लगी देखी तो उन्होंने घटना की जानकारी दी। गनीमत रही कि उस दौरान पहले फ्लोर पर कोई सो नहीं रहा था।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ-साथ ढाब वस्ती राम से सेवा समिति की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। तकरीबन 5 फायर टैंडर्स के पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 3 घंटे का समय लग गया। इसमें माली नुकसान तो काफी हुआ, लेकिन किसी की जान को हानि नहीं पहुंची है।