दिल्ली सरकर ने सर्दियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से दीवाली पर पटाखों पर बैन लगा दिया है। यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है। मंत्री गोपाल राय ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके आदेश की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी 2025 तक पटाखे बनाने, स्टॉक करने, बेचने और खरीदने पर लगा प्रतिबंध इस साल भी लागू रहेगा।
गोपाल राय ने साथ मिलकर काम करने का दिया आदेश
इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग को साथ मिलकर काम करने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी की गई है।
दिल्लीवासियों से पटाखा नहीं जलाने की अपील
गोपाल राय ने आगे कहा, "हम दिल्ली के सभी निवासियों से पटाखे जलाने के बजाय दीये जलाकर और मिठाइयां बांटकर त्यौहार मनाने का आग्रह करते हैं। हम मिलकर प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण की रक्षा करने की जिम्मेदारी ले सकते हैं। अगर हर नागरिक 'प्रदूषण योद्धा' बन जाता है, तो हम वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को रोक सकते हैं।
बैन के बावजूद फूटते हैं पटाखे
दिल्ली में दीवाली और सर्दियों के समय हर बार प्रदूषण बढ़ जाता है। जिसके कारण राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सरकार की तरफ से प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग उपाय किए जाते हैं। ऐसे में दिवाली के समय पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक भी एक उपाय होता है। लेकिन फिर भी इसके बावजूद दीवाली के दिन लोग पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आते हैं और फिर भारी प्रदूषण देखने को मिलता है। पिछले साल भी दिवाली के दिन खूब पटाखे फोड़े गए थे।