हरियाणा के पंचकूला जिले में मोरनी हिल्स इलाके में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया । प्लेन एक खाई में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद गांव के आसपास डर का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतरा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।