गुड मॉर्निंग जी।
14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा किसानों का जत्था
पंजाब के किसान एक बार फिर से शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। इस बार शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा। पढ़ें पूरी खबर
Himachal में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई । पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में पंजाबी युवक की मौ'त
कनाडा में एक पंजाबी युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की जगजीत सिंह के रूप में हुई है । जगजीत सिंह बटाला शहर के गांव भट्टीवाल का रहने वाला था। पढ़ें पूरी खबर
Ludhiana में चुन्नी से लटकी मिली नई-नवेली दुल्हन की लाश
लुधियाना से एक मनहूस खबर सामने आई है, जहां शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है । पढ़ें पूरी खबर
पटियाला निगम चुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी
पंजाब नगर निगम चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। 21 दिसंबर को पंजाब में निकाय चुनाव होने हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 10 और हरियाणा के 8 जिलों में शीतलहर का Alert
पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी
कपूरथला में एक चोरी का नया मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार नकाबपोश चोरों ने अलग - अलग जगह में एक ही रात में करीब पाच दुकानों में चोरी की। पढ़ें पूरी खबर
डोनाल्ड ट्रंप की टीम में चंडीगढ़ की Harmeet K Dhillon की एंट्री
अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में अब एक भारतीय लड़की को शामिल किया है। आज डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी हरमीत ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों की सहायक अटॉर्नी जनरल के तौर पर उन्हें नाम दिया है। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में बस ने 40 वाहनों को मारी टक्कर
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके कुर्ला में एक सरकारी बस तेज रफ्तार से घुस गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में Sub Inspector पर लगे लाटरी खुलवाने और पैसे लेने के आरोप
जालंधर के सब इंस्पेक्टर विक्टो मसीह और व्यक्ति में देर रात जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान व्यक्ति ने सब इंस्पेक्टर पर लोगों से पैसे लेने और लॉटरी खुलवाने के कई गंभीर आरोप लगाए। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
11 दिसंबर को मार्गशीष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर रेवति नक्षत्र रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सारा दिन खरीददारी या किसी भी काम के लिए शुभ है। चंद्रमा आज मीन राशि में दिन रात में संचार करने वाले हैं। राहुकाल दोपहर 12:15 से लेकर दोपहर 01:32 तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन अच्छा होगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको बिजनेस में भी कुछ नयी योजनाओं से आपको लाभ मिलेगा, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे।
वृषभ राशि
आपके लिए कल दिन भाग दौड़ भरा वाला होगा। आपको कामों को लेकर मेहनत अधिक रहेगी। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जो आपको परेशानी देगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपको खुशी देगा। आपको किसी नए काम को करने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से राय लेनी होगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन व्यर्थ के वाद विवाद में पडने से बचने के लिए रहेगा। आपके खर्चे बढ़ेंगे, जो आपको परेशानी देंगे। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातको के लिए दिन अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को किसी खेलकूद की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन परोपकार के कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। अपने खर्चों पर पूरा ध्यान दें। आपकी अनोखी कोशिशें से रंग लायेगी। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। किसी धार्मिक आयोजन मे आप शामिल हो सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दिन आपके लिए अकस्मात् लाभ दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों की किसी नई स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से कोई भी धन संबंधित सलाह नहीं लेनी है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी माताजी से कोई मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ उलझनो भरा होगा। आपको काम को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी। बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे। आपकी यदि कोई योजना रुकी हुई थी, तो उसकी आप से शुरुआत कर सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातको को अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी को धन उधार ना दें और किसी संपत्ति का सौदा करते समय आप उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें।ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी, जो आपको परेशान करेंगी। कार्य क्षेत्र में भी आप अपने कामों को लेकर अपने बॉस से बातचीत कर सकते हैं, क्योंकि आपके ऊपर काम का बोझ थोड़ा अधिक रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको अपने भविष्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की जरुरत है। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप करने से बचें ।यदि आपने किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के करने के बारे में सोचा है, तो उसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की अवश्य लेनी होगी।