पंजाब भर में किसानों ने आज टोल प्लाजा को फ्री करवाने का ऐलान किया था। लेकिन अब इसे 48 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये ऐलान किसान यूनियन एकता उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने धान की खरीद सही तरीके से न होने के विरोध में किया था।
किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर कहा कि आज टोल प्लाजा को बंद नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडियों में अभी तक धान की लिफ्टिंग नहीं हो रही। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।
आश्वासन मिला 48 घंटे में धान की लिफ्टिंग की जाएगी
जानकारी के मुताबिक, लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत हो गई है। किसानों की मांगों को प्रशासन के सामने रखेंगे और किसानों इस पर सहमति जताई है। जिसके बाद टोल प्लाजा बंद करने के ऐलान को स्थगित कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि वह सिर्फ टोल प्लाजा पर ही प्रदर्शन नहीं कर रहे, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 48 घंटे में धान की लिफ्टिंग की जाएगी।
किसानों का कहना है कि अगर 48 घंटे में उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह फिर से प्रदर्शन करेंगे। किसान नेता ने कहा कि मंडियों में खरीद भी बंद हो गई है क्योंकि आढ़तियों के पास रखने की जगह नहीं है और बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है जिसके लिए पैसे लगते है। वहीं, बारिश हो गई तो धान खराब भी हो सकती है। इस वजह से किसानों का भी नुकसान हो रहा है और आढ़तियों का भी नुकसान हो रहा है।
18 अक्टूबर को मीटिंग में लिया जाएगा फैसला
वहीं, किसान नेता ने कहा कि 18 अक्टूबर को किसानों की मीटिंग होगी जिसमें फैसला लिया जाएगा कि किस मंत्री के घर के बाहर मोर्चा लगाना है। किसान नेता ने कहा कि टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान किसी एक जत्थेबंदी का नहीं है। उन्होंने कहा कि परेशानी का सामना सभी किसानों को आ रहा है, जिसको लेकर सभी नेताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ लाडोवाल टोल प्लाजा पर ही सहमति बनी है लेकिन ये मैसेज बाकि टोल प्लाजा पर बैठे किसानों को भी पहुंच जाएगा। कि प्रशासन के साथ हमारी क्या सहमति बनी है। जिसके बाद 48 घंटे के लिए वह भी जल्द स्थगित करने का फैसला ले सकते है।