मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद आज पहली बार रेचल गुप्ता अपने शहर जालंधर पहुंची। जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रचा था। थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन किया था। रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय हैं। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनर-अप रहीं।
जालंधर में पली-बढ़ी है रेचल गुप्ता
पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। वही रेचल गुप्ता सिर्फ 20 साल की है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं।
ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया में मिला खिताब
रेचल गुप्ता हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। उन्हें यह खिताब 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2024 के राष्ट्रीय फाइनल में मिला। इस दौरान उन्होंने इस प्रतियोगिता में चार बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते।
जिसमें मिस टॉप मॉडल
मिस ब्यूटी विद अ परपज
बेस्ट इन रैंपवॉक
बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम शामिल है ।
उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया।