Power of MGs most-awaited electric sports car was unveiled : जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया का लेटेस्ट लॉन्च लग्जरी ब्रांड चैनल 'MG सेलेक्ट' जनवरी, 2025 में साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करेगा। एमजी सेलेक्ट भारत के 12 शहरों में 12 एक्सक्लूसिव लग्जरी शोरूम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि लॉन्च से पहले कंपनी ने एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) के लिए पावरट्रेन ऑप्शन का ऐलान किया है। बता दें कि एमजी साइबरस्टर इस चैनल के तहत पहली कार होगी। इसे पहली बार भारत में मार्च, 2024 में शोकेस किया गया था।
कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन
एमजी साइबरस्टर में डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन होगा जो 510bhp की अधिक पावर और 725Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार 77kWh बैटरी पैक से लैस होगी जिसे केवल 110 मिमी की पतली मोटाई के साथ डिजाइन किया गया है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, साइबरस्टर का डिज़ाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है जिसमें पावर्ड सिजर डोर हैं।
500 किमी से ज्यादा रेंज
बता दें कि ग्लोबल मार्केटम में एमजी साइबरस्टर सिंगल और डुअल-मोटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। जहां एमजी साइबरस्टर का सिंगल-मोटर वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 508 किमी की रेंज देने का दावा करता है। वहीं, साइबरस्टर का डुअल-मोटर मॉडल फुल चार्ज पर 444 किमी का ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत स्पेक मॉडल भी सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।