खबरिस्तान नेटवर्क।चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। ये मुकाबला 23 फरवरी को UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर को न्यूट्रल को चुना गया है।
ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा और अगर भारत नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। भारत का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को है और दोनों सेमीफाइनल (4 और 5 मार्च) व फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच 15 मैच होंगे। 19 फरवरी से 9 मार्च तक यह टूर्नामेंट चलेगा। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा और अगर भारत क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी यही पर खेलेगा। जबकि टूर्नामेंट के अन्य 10 मैच पाकिस्तान में होने की संभावना है। ICC की बैठक में तय हुआ था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। साथ ही भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम भी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलेगी।
पिछले साल पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी। तब अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। भारतीय टीम 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी।
एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से यह इतिहास दोहराने का मौका है। अगर टीम ये खिताब जीतने में सफल रहती है तो भारत दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करेगी। मौका होगा जब टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली हो।