प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटियाला में आज भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के लिए प्रचार करने आ रहे हैं। पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। पर वहीं किसानों ने पीएम मोदी की रैली की तरफ कूच कर दिया है। किसानों को लेकर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है। जिससे एक बार फिर किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं।
राजपुरा में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका
इस दौरान राजपुरा में ही भारी पुलिस फोर्स ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक लिया है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें किसान और पुलिस आमने-सामने दिखाई दे रहे है। इस दौरान किसान नेता का कहना हैकि वह पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहाकि रोड को प्रशासन ने ब्लाक किया है, किसानों ने अभी तक कुछ नहीं किया है।
पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं सुरक्षा कारणों से पटियाला का पुराना बस स्टैंड बंद कर दिया गया है। पूरे पटियाला में भारी बैरिकेडिंग की गई है। पीएम मोदी के रैली में पहुंचने से पहले एसपीजी पूरे मंच को अपने कब्जे में ले लेगी। सबसे पहले मंच का मुआयना किया जाएगा। इसके लिए बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉयड वहां मौजूद रहेंगे।
हाई अलर्ट पर है पटियाला
इसके अलावा एसपीजी के कुछ कमांडो रैली में सादे कपड़ों में आम नागरिक के बीच भी उपस्थित रहेंगे, ताकि अगर कोई सुरक्षा के इस चक्रव्यूह को भेदने की कोशिश करता है, उसे वहीं दबोच लिया जाए। डीजीपी गौरव यादव ने पीएम मोदी की रैली के लिए पटियाला को हाई अलर्ट पर रखा है।