ख़बरिस्तान नेटवर्क : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद उन्हें जालंधर के पिम्स अस्पताल में लाया गया। सुबह-सुबह ही पुलिस फोर्स उन्हें पिम्स से लेकर कैंट के PWD के रेस्ट हाउस में ले गई। इस दौरान पुलिस की भारी फोर्स तैनात की गई है। मीडियाकर्मियों को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।
मीटिंग के बाद किसानों पर कार्रवाई
किसानों की केंद्र के साथ मीटिंग बीते दिन बे-नतीजा रही। मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए बॉर्डर से किसानों के लगे टेंट उखाड़ दिए और 700 किसानों को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी हिरासत में लिया।
डल्लेवाल को लेकर पिम्स पहुंची पुलिस
हिरासत में लेने के बाद पुलिस फोर्स जगजीत डल्लेवाल को देर रात करीब 2 बजे पिम्स अस्पताल लेकर पहुंची। फिर सुबह-सुबह ही पुलिस डल्लेवाल को लेकर कैंट के PWD के रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां पर इमरजैंसी के लिए हाईटैक एंबुलेंस तैनात की गई है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
जालंधर कैंट के एंट्री गेट पर आर्मी के नाके से पहले पंजाब पुलिस की भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। हरेक गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जा रही है। डल्लेवाल को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है।
पटियाला, संगरूर में इंटरनेट बंद
पुलिस की किसानों पर कार्रवाई के बाद पटियाला और संगरूर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यह फैसला लिया है ताकि स्थिति को कंट्रोल में रखा जा सके।
जल्द खोले जाएंगे हाईवे
वहीं किसानों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद हरियाणा पुलिस ने खनौरी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है। जेसीबी, हाइड्रा समेत दूसरी मशीनों के साथ हाईवे पर सीमेंट की बैरिकेडिंग को हटवाया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। जल्द ही बंद किए गए हाइवे को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।