फरीदकोट के सादिक रोड पर दर्दनाक हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में युवती समेत 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतकों की पहचान सुखराज और परमदीप सिंह के रूप में हुई है।
आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि फरीदकोट के गांव कम्मेआना के रहने वाले सुखराज सिंह अपने तीन साथियों परमदीप, प्रभदीप और एक युवती के साथ कार में सवार होकर सादिक रोड की तरफ जा रहा था। अभी वह शहर से निकला ही था कि उसकी कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली के साथ टकरा गई। जिसमें सुखराज और परमदीप की मौत हो गई।
हादसे में युवती की हालत गंभीर
हादसे में युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और जिसे ईलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं बाकी के जख्मियों का भी इलाज चल रहा है। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
हादसे की वजह पता लगाने में जुटी पुलिस
हादसे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारी सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि हादसे की पड़ताल की जा रही है और मृतक के परिवार के बयान और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।