पंजाबी सिंगर रायजुझार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर के खिलाफ एन.आर.आई विंग में यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी की धाराओं के अंतगर्त मामला दर्ज कर लिया गया है। यह केस सिंगर के पत्नी ने दर्ज करवाया है। उसका कहना है कि राय जुझार ने पूरी प्लानिंग करके उससे शादी की। इसके बाद उससे बिजनैस और प्रॉपर्टी के लिए लाखों रुप ठग लिए।
धमकियां देने लगा सिंगर
पुलिस को की शिकायत में सिंगर की पत्नी ने बताया कि वह कनाडा के सरी में रहती हैं। उनकी मुलाकात राज के साथ 2006 में हुई थी। उस समय उन्होंने बताया था कि वो सिंगर है। धीरे-धीरे उसे अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद वह भारत लौट गया जिसके दस दिन बाद वह भी भारत आ गई। उसने फिर जब सिंगर को शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और पत्नी को धमकियां देने लगा।
नहीं हो पाई अभी गिरफ्तारी
इसके बाद 2007 में राय जुझार ने लड़की को अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने के लिए कहा। फिर वो कनाडा से दोबारा भारत में आ गई और राज जुझार ने कहा कि वो सिंगर है इसलिए ज्यादा शान के साथ शादी नहीं करना चाहते इसलिए दोनों ने सिंपल शादी कर ली। इसके बाद सितंबर 2024 को वह अपने बेटे का हक लेने के लिए पंजाब आई तो राज ने उसको मरवाने की धमकी दे डाली। इन सब बातों से परेशान होकर उसने ए.डी.जी.पी एन.आर.आई विंग को भी शिकायत कर दी है। इसके बाद उन्होंने पत्नी के कहने पर एफ.आई.आर दर्ज कर ली है लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
लगातार कर रहे ब्लैकमैल
उनकी पत्नी का कहना है कि उसके पास शादी की कुछ तस्वीरें भी हैं। शादी के बाद दोनों वापिल कनाडा आ गए थे। इसके बाद राज ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा बाद में घर बनाने के लिए 14 लाख रुपये और लिए हैं। इन पैसों के अलावा भी वह उनसे पैसे लेता था। ऐसे में महिला का कहना है कि वो दोनों कपूरथला में रहने लगे थे लेकिन वहां पर भी उसने प्रॉपर्टी के नाम पर फ्रॉड कर लिया। इन सबके बाद महिला वापिस कनाडा चली गई लेकिन वहां भी सिंगर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।