सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो खबर आपके लिए है। कपूरथला में फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाने वाले युवक पर केस दर्ज किया गया है। कपूरथला थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने महिला की शिकायत की जांच के बाद ये केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान हैप्पी सिद्धू वासी रतन सिंह चौक न्यू आबादी फैजपुर अमृतसर रूप में हुई है।
मोहल्ला संतपुरा की रहने वाली कुलदीप कौर ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। आईडी में उसकी फोटोज भी अपलोड की हुई है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आईटी सेल की मदद से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी की पड़ताल शुरू की।
पुलिस को पता चला कि उक्त आईडी को हैप्पी सिद्धू वासी रतन सिंह चौंक न्यू आबादी फैजपुर अमृतसर चला रहा है। पुलिस ने आरोपी हैप्पी सिद्धू के खिलाफ धारा 66 (सी), 67, 67(ए) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
धारा 66 (सी) में तीन साल तक की सजा और ₹1 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है। धारा 66C के अंतर्गत “इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर, पासवर्ड, या किसी अन्य विशिष्ट पहचान सुविधा” की कूट रचना (जालसाज़ी) को दण्डित अपराध माना गया है।
फेक अकाउंट को कैसे पहचानें
खाता नकली है या नहीं इस बारे में जानने के लिए जिस अकाउंट पर शक हो उसकी प्रोफाइल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करें। रिजल्ट में पता चल जाएगा कि क्या यही सेम फोटो पहले भी किसी और खाते ने यूज की है?
किसी अन्य प्रोफाइल से मिलती-जुलते नाम की रिक्वेस्ट आए तो भी प्रोफाइल अच्छे से चेक करें। बहुत बार लोग हमारे अकाउंट में मौजूद लोगों के नाम पर ही आईडी बनाकर हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं।
कंटेंट चेक करें
कोई भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने या भेजने से पहले कंटेंट को अच्छे से चेक करें। पोस्ट, फॉलोअर्स में अगर अजीब परिणाम दिख रहे हैं तो एलर्ट होने की जरूरत है। इसके अलावा आप सभी सोशल मीडिया के हेल्प और सेटिंग बटन पर क्लिक अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं।
खुद के अकाउंट को कैसे सेफ रखें
सोशल मीडिया खातों को प्राइवेट रखें।
प्रोफ़ाइल पर संवेदनशील कंटेंट न डालें।
टू स्टेप वैरिफिकेशन को आन रखें।