गुड मॉर्निंग जी।
सुप्रीम कोर्ट की पंजाब-हरियाणा सरकार को चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच बुधवार को पंजाब और हरियाणा सरकार को चेतवानी दी है। आदेश का पालन नहीं किया गया तो दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
भारत-कनाडा कूटनीतिक विवाद में कूदा अमेरिका
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर बढ़े कूटनीतिक तनाव के बीच अमेरिका भी कूद पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
नायब सैनी ही होंगे हरियाणा के CM, कल लेंगे शपथ
नायब सैनी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे। पंचकूला के भाजपा ऑफिस में हुई मीटिंग में विधायक दल ने अपना नेता चुना लिया। मीटिंग में अनिल विज और कृष्ण बेदी ने नायब सैना का नाम प्रस्ताव में रखा। पढ़ें पूरी खबर
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की बेटी की शादी तय
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की बड़ी बेटी हरकीरत कौर की शादी तय हो गई है। इसकी जानकारी विरसा सिंह वल्टोहा ने दी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के सभी टोल प्लाजा कल होने जा रहे Free
पंजाब में किसान कल यानी 17 अक्टूबर को सारे टोल प्लाजा फ्री करने जा रहे है। वहीं, 18 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा नेताओं के घरों के बाहर पक्के मोर्च लगाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने जत्थेदार के पद से दिया इस्तीफा
तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने वीडियो जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा लगातार मेरे और मेरे परिवार पर लगातार आरोप लगा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली से पहले किसानों को केंद्र का तोहफा
देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट बैठक ने त्योहारों से पहले रबी की 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में SIT को फटकार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट ने जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) को फटकार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कल छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक व दफ्तर
पंजाब में कल स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस में छुट्टी रहेगी। महर्षि वाल्मीकि के प्रकाशपर्व को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी घोषित की है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में गैस लीक, आग लगने से बच्ची समेत 7 लोग झुलसे
लुधियाना के ग्यासपुर में LPG गैस लीक हो गई। जिसके बाद अचानक से आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी की उसने 4 कमरों को अपने चपेट में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
17 अक्तूबर 2024 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर रेवती नक्षत्र और हरषाना योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 25:37 तक रहेगा। राहुकाल 13:30 -14:55 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। यदि आप अनदेखी करेंगे तो बाद में आपको उसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। आपकी यदि कोई बहुमूल्य चीज खो गयी थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके शत्रु के रूप में हो सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। पारिवारिक व्यवस्था में आपसी प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रिश्ते में आगे बढ़ेंगे, जो खुशी का कारण बनेगा। आप अपने घर नया वाहन को लेकर आ सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। धार्मिक कार्यों पर आपकी पूरी रुचि रहेगी। परिवार में यदि किसी सदस्य से कोई अनबन चल रही है, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या आएगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अशांतिपूर्ण रहने वाला है। किसी गलती के लिए आपको पछतावा हो सकता है। आपने यदि किसी से मांगकर वाहन चलाया, तो इससे किसी दुर्घटना के होने की संभावना है। आपको कोई काम को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का दायरा और बढ़ सकता है। आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर कोई इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। धन प्राप्ति के मार्ग बेहतर रहेंगे। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है। नौकरी के साथ-साथ आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेगी।
तुला (Libra)
आज के दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बिजनेस में आप खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन पार्टनर का आपसे कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। महत्वपूर्ण कामों को करने में आपको किसी से मदद लेनी पड़ सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपको मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। बिजनेस में भी आपको यदि निवेश करना पड़े, तो आप बहुत ही सोच समझकर करें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, लेकिन आपकी अपनी इनकम को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। राजनीति में यदि आप कदम बढ़ाना चाह रहे हैं, तो वहां भी आपके काफी मित्र बन सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो उसमें गड़बड़ी होने की संभावना है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपको किसी धार्मिक वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को भरपूर सहयोग मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको इनकम तो बेहतर रहेगी, लेकिन आपको अपने भविष्य को लेकर भी कोई प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि खर्च बढ़ने से आप अपने काफी धन को खर्च कर सकते हैं। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपने किसी मित्र की मदद से नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपका बिजनेस में धन फंसने की संभावना है, इसलिए आप कोई डील फाइनल करने से पहले सोच विचार अवश्य करें। किसी कानूनी मामले में आपको कागजों में कमी होने के कारण भागदौड़ लगी रहेगी।