शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की बड़ी बेटी हरकीरत कौर की शादी तय हो गई है। इसकी जानकारी विरसा सिंह वल्टोहा ने दी है। उन्होंने बताया कि 4 महीने बाद साल 2025 में हरकीरत कौर की शादी होगी। जिसकी अब घर में तैयारियां की जा रही हैं।
इंटरनेशनल बिजनेसमैन से होगी शादी
जानकारी के मुताबिक सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत की शादी अगले साल फरवरी के महीने में होगी। हरकीरत का होने वाला पति एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन है और वह मूल रूप से दोआबा क्षेत्र का रहने वाला है। दोआबा में ही उनकी फैक्ट्री भी है।
विदेश में रहता है परिवार
कहा यह भी जा रहा है लड़के का पूरा परिवार विदेश में रहता है और उनका कई देशों में कारोबार चल रहा है। हालांकि अभी तक न ही हरकीरत के होने वाले पति का नाम सामने आया है और न ही यह सामने आया है कि वह किस शहर का रहने वाला है।