पंजाब में किसान कल यानी 17 अक्टूबर को सारे टोल प्लाजा फ्री करने जा रहे है। वहीं, 18 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा नेताओं के घरों के बाहर पक्के मोर्च लगाए जाएंगे।
BKU ने लिया फैसला
वहीं, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने टोल प्लाजा को फ्री करवाने का फैसला लिया है। धान की खरीद उचित तरीके न होने के विरोध में यह फैसला लिया गया। प्रदर्शन केंद्र और पंजाब सरकार दोनों के खिलाफ है। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने बताया कि संगठन की 5 सदस्यीय राज्य नेतृत्व टीम ने यह फैसला लिया है। फैसले के अनुसार दोनों तरह के मार्च लगातार दिन-रात जारी रहेंगे।
किसान-मजदूरों की कई मांगें
किसान-मजदूरों की कई मांगे है। इन मांगों में एमएसपी पर धान की निर्बाध खरीद शुरू करना है। इसके अलावा कई अन्य मांगें इसमें शामिल है। जिस पर केंद्र की भाजपा और राज्य की AAP सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।
किसान नेताओं ने केंद्र और पंजाब सरकार पर किसानों की इन उचित मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। जो कॉर्पोरेट समर्थक विश्व व्यापार संगठन की खुले बाजार नीति के विरोधी हैं। उन्होंने सभी गांवों के किसानों और मजदूरों से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार के इस घातक हमले को हराने के लिए दिन-रात एक कर दें । उसी ताकत के साथ इन मोर्चों पर पहुंचे।