ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में रविवार को 9 बजे से लेकर 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बीते दिन आए तेज आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर फाल्ट आ गए हैं। जिन्हें ठीक करने के लिए पावरकॉम बिजली की सप्लाई बंद करेगी।
इन इलाकों में 5 से 9 बजे तक लगेगा का कट
66 के.वी. फोकल पॉइंट फीडरों के चलते 11 केवी पंजाबी बाग, उद्योग नगर, रंधावा मसंदा, शंकर, गुरुद्वारा शिव नगर के फीडरों में आने वाले इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। पावरकॉम अधिकारियों का कहना है कि बीते दिन आए तेज आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर फाल्ट आ गए हैं। जिन्हें ठीक करने के लिए पावरकॉम बिजली की सप्लाई बंद की गई है
इन जगहों में लगेगा 6 घंटे का कट
वहीं 66 केवी लेदर काम्पलैक्स से चलने वाले 11 के.वी. फीडर वरियाणा-1, गुप्ता, करतार वॉल्व, हिलरां और जुनेजा फोर्जिंग फीडर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इससे कपूरथला रोड, वरियाणा, इंडस्ट्रियल काम्पलैक्स सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।