खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसाइटी की चौथी मंजिल पर निर्माणधीन मकान ढह गया है। इसके कारण नीचे की दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। दुकान मालिक ने कहा कि अगर दुकान के अंदर कोई होता तो भारी नुकसान भी हो सकता था। बातचीत के दौरान दुकान मालिक ने कहा कि हमारे बगल वाली दुकान का मालिक चौथी मंजिल के ऊपर मकान बनवा रहा है जो कि काफी ऊंचा है।
नगर निगम ने नहीं की कोई कार्रवाई
उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन न तो प्रशासन और न ही नगर निगम ने इस पर कोई कार्रवाई की है। उनका कहना है कि कल मौसम खराब होने के कारण चौथी मंजिल पर बन रहा मकान हमारी दुकान के ऊपर फंस गया जिससे उनकी दुकान को भारी नुकसान हुआ है और यदि कोई दुकान के अंदर होता तो उसे गंभीर चोटें भी आ सकती थी। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम विभाग से अपील भी की है कि निर्माणधीन चौथी मंजिल को जल्द से जल्दी सील किया जाए। उधर मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष ने कहा कि यह तीन मंजिला मकान निगम बनने के बाद से ही बना हुआ है।
पुरानी रंजिश के कारण किया जा रहा है बदनाम
अब हम घर को रेनोवेट कर रहे थे और ऊपर एक मोंटी बना रहे थे। कल रात खराब मौसम के कारण कुदरत ने सब पर कहर बरसाया है। इसके कारण काफी नुकसान भी हुआ है। दुकान का मालिक कोई और है वो कुछ भी नहीं बोल रहा। जो इस समय हमारा विरोध कर रहा है वो इस दुकान का मालिक भी नहीं है। उन्होंने कहा वह हमसे काफी समय से रंजिश रखता था जिसकी वजह से वह हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।