ख़बरिस्तान नेटवर्क : बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया है। टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें बधाई दी है। सीएम मान ने लिखा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि 46 साल बाद पंजाबी खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी मिली है।
शुभमन और अर्शदीप को दी बधाई
सीएम मान ने लिखा कि हमारे पंजाब के नौजवान शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनने पर दिल से बधाई। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि 46 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी एक पंजाबी खिलाड़ी को मिली है। साथ ही हमारे अर्शदीप सिंह को भी टीम में चुने जाने पर बहुत-बहुत मुबारकबाद। इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम और हमारे कप्तान साहब को ढेरों शुभकामनाएँ। शानदार खेल दिखाओ, सीरीज़ ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के दिल भी जीतो।
इंडिया की कप्तानी करने वाले तीसरे पंजाबी
25 साल के शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले तीसरे पंजाबी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले दिग्गज खिलाड़ी लाल अमरनाथ और बिशन सिंह बेटी टेस्ट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अब शुभमन गिल इंग्लैंड के दौरे से टीम इंडिया के टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे।
शुभमन गिल 5वें सबसे युवा कप्तान
कप्तान बनने के साथ ही शुभमन गिल भारत के 5वें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल 25 साल 258 दिन की उम्र में कप्तान बने हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 सालम 169 दिन), कपिल देव (24 साल 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल 229 दिन) पर कप्तान बन चुके हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की स्कवॉड
शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव।