ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में 20 साल के पंजाबी नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान भगतबीर सिंह के रूप में हुई है जो गुरदासपुर के जोड़ा छतरां गांव का रहने वाला था। वह सिर्फ 2 साल पहले ही स्टडी वीजा पर कनाडा गया था।
काम पर जाते हुए हादसा
बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को भगतबीर सिंह काम पर जा रहा था। इस दौरान सड़क पर उसका एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां 6 दिन बाद 27 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। एक महीने बाद अब उसका पार्थिव शरीर वापिस गांव लौटा।
दिसंबर में पूरी होने वाली थी पढ़ाई
भगतबीर दिसंबर में अपनी पढ़ाई पूरी करने वाला था। वह पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी कर रहा था। भगतबीर अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता जल आपूर्ति विभाग में काम करते थे। 2017 में उनकी मौत हो गई थी।
अब परिवार में केवल उसकी मां और एक बहन हैं। परिवार ने मांग की है कि भगतबीर की बहन को उसके पिता के स्थान पर नौकरी दी जाए। भगतबीर परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। परिवार को अब जीवनयापन की चिंता सता रही है।