खबरिस्तान नेटवर्क: देश में बढ़ते हुए कोविड के डेरा ब्यास की ओर से विशेष नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। खासतौर पर बुजुर्गों और गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, अस्थमा, दिल संबंधी रोगों और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहेगा। ऐसे में राधा स्वामी डेरा ब्यास की ओर से गाइडलाइन्स जारी की गई है।

उन्होंने कहा है कि लोगों को संपर्क में आने से बचें जिन्हें जुकाम या फ्लू जैसे लक्षण हों।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते समय जैसे कि सत्संग, शॉपिंग मॉल, अस्पताल आदि में मास्क पहनना जरुरी है।
बार-बार साबुन से हाथ धोना न भूलें।
यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ महसूस कर रहा है या उसमें जुकाम-बुखार जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डेरा अस्पताल में रिपोर्ट करें।
डेरा ब्यास ने सभी एसआईसीज (सेवा इंचार्ज) से अनुरोध किया है कि वे इन सावधानियों को अपने सेवादारों और स्टाफ के साथ शेयर करें ताकि सभी सुरक्षित रहें और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोका जा सके।