खबरिस्तान नेटवर्क: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आज फिर भूकंप के झटके लगे हैं। पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में मंगलवार दोपहर को 4.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीबन 250 किलोमीटर दूरी पर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में स्थित था। यह झटके दोपहर में करीबन 1:59 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों तनहु पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
14 और 15 मई को भी आया था भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले 14 मई को पूर्वी नेपाल के सोलुकुंभू जिले के छेस्कम क्षेत्र में 4.6 तीव्रता का भूकंप था। 15 मई को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी। इसका केंद्र नेपाल के पूर्व में सोलुखुम्बु जिले के छेस्कम क्षेत्र में स्थित था।