लुधियाना के जगराओं में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 3 बच्चे घायल बताए जा रहे है।
जानकारी मुताबिक, बस मंगलवार की सुबह रायकोट रोड पर गांव अखाड़ा समेत अन्य गावों से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
5 बच्चों का चल रहा इलाज
मृतक की पहचान अखाड़ा गांव के रहने वाले गुरमन सिंह (उम्र 7 साल) के रूप में हुई है। गुरमन के पिता सतनाम सिंह ट्रैक्टर के मैकेनिक हैं। गुरमन उनका इकलौता बेटा था। घायलों में आकाशदीप कौर, सुखमन सिंह, गुरलीन कौर, अर्शदीप कौर और गुरसाहिब सिंह शामिल हैं। 5 घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजन पहुंचे मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही गांवो से बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने अपने बच्चे को लेकर चले गए। हादसे के कारण एक किलो मीटर तक जाम लग गया बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वैन का ड्राइवर तेज रफ्तार में काफी दूर से डोलता आ रहा था।
लोगों ने लगाया जाम
गांववासियों ने रायकोट रोड पर जाम लगा दिया है। उनका कहना है कि जब तक आरोपी ड्राइवर पकड़ा नहीं जाता। वह शव नहीं उठाने देंगे। सड़क पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है। ग्रामीण गुरसंत सिंह ने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर नशे में था। वह तेज स्पीड में बस चला रहा था। अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई है।
बच्चे का सिर का एक हिस्सा हुआ अलग
हादसा इतना भयानक था कि बच्चे का सिर का एक हिस्सा अलग हो गया। बच्चे का हाल देखकर माहौल तनावपूर्ण बन गया और गांव निवासी बच्चे की मौत को लेकर इस कदर गुस्से में आ गए कि बस को आग लगाने की बात करने लगे।