जालंधर में प्रवतन निदेशालय (ईडी) ने आज रेड की। ड्रग तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 लोगों की संपत्ति को अटैच किया है। ईडी ने 1.93 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
ईडी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। ईडी ने लिखा कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत ड्रग तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रंजीत सिंह उर्फ राणा के परिवार के सदस्यों हरभजन सिंह, सरवन सिंह और जसबीर कौर और अन्य की 1.93 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
जम्मू-कश्मीर में भी ईडी की छापेमारी
वहीं, ईडी ने जम्मू-कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2012 (जेकेसीईटी-2012) में मेडिकल प्रश्नपत्र लीक मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत श्रीनगर और उसके आसपास के स्थानों पर सज्जाद हुसैन भट, मोहम्मद अमीन गनी, सुहैल अहमद वानी और शब्बीर अहमद डार की 1.31 करोड़ रुपये (लगभग) की चार अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है