अमरगढ़ से AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईडी ने 35.10 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई ईडी ने बैंक लोन से जुड़े मनी लॉड्रिंग के मामले में की है। ईडी ने गज्जनमाजरा की तारा कॉर्पोरेशन कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया है।
ईडी के मुताबिक बैंक लोन को तारा कोर्पोरेशन लिमिटेड से अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर किया गया। जिसके बाद इसे तारा हेल्थ फूड लिमिटेड और दूसरी सहायक कंपनी तारा सेल्स लिमिटेड में इकट्ठा किया गया। रुपयों का इस्तेमाल लोन के अलावा दूसरे कामों में भी किया गया।
नवंबर में ईडी ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि गज्जनमाजरा को ईडी ने नवंबर महीने में अरेस्ट किया था। उनकी गिरफ्तारी 40 करोड़ रुपए के पुराने लेन-देन से जुड़े केस में हुई है। इसी मामले में ED ने पिछले साल उनके घर, ऑफिस और अन्य संपत्तियों की जांच की थी।