आबकारी विभाग की तरफ से स्थानीय रैड क्रास भवन में जालंधर और एस.बी.एस. नगर जिलों में पड़ते 26 शराब ग्रुपों में से 17 ग्रुपों के सफलतापूर्वक ड्रॉ निकाले गए और 9 ग्रुप जिनमें 7 जालंधर और 2 एस.बी.एस. नगर शामिल है के ड्रा निकालने बाकी है। डिप्टी कमिश्नर एक्साइज परमजीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह और राजीव वर्मा ने जालंधर जिले के 21 और एस.बी.एस. नगर के 5 शराब ग्रुपों के ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया की शुरूआत करवाई। बता दें कि शराब के ठेकों की निलामी के दौरान काफी ऐसे कारोबारियों ने आवेदन किए हुए थे। जिनके ड्रॉ तो निकले लेकिन इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाए और उनकी अलॉटमेंट को कैंसिल कर दिया गया।
वहीं डिप्टी कमिश्नर आबकारी परमजीत सिंह ने बताया कि ड्रा पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से निकाला गया। नीलामी में भाग लेने वाले सफल बोलीकार जिन्होंने नीलामी में हिस्सा लिया शराब ग्रुपों की अलाटमैंट की गई। बता दें कि इस विभाग को नीलामी के लिए 1000 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि सफल बोलीकारों ने ग्रुप की बकाया राशि का तीन प्रतिशत विभाग के पास जमा करवा दिया है। जालंधर जिले के 21 ग्रुपों में से 14 ग्रुप जालंधर नगर निगम की सीमा में आते है और 7 ग्रुप ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर जिले के लिए 842 और एसबीएस नगर के लिए 238 आवेदन प्राप्त हुए थे।