लुधियाना रेलवे स्टेशन से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर नशे में ड्राइवर ने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। ग्यासपुरा फाटक से गलत साइड से आकर ट्रक को करीब एक किलोमीटर तक रेल पटरी पर दौड़ाया। जिसके बाद ड्राइवर ट्रक को रेल ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गया। इस बीच लुधियाना रेलवे स्टेशन से चली गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रक के बिल्कुल पास आ गई और ट्रक के साथ टच हो गई।
ट्रेन की स्पीड को लोको पायलट ने कम किया। ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन के अंदर से यात्री रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रक की वीडियो भी बनाते रहे।
हाइड्रा मशीन व क्रेन हटवाया गया ट्रक
इस घटना की जानकारी जीआरपी के एसपी बलराम राणा, एसएचओ जतिंदर को दी गई। वह रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक को हाइड्रा मशीन व क्रेन से हटवाई गई। करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। जिसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।
SP बलराम राणा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक जालंधर से आ रहा था। ड्राइवर की पहचान कर रेलवे अधिकारियों ने रिपोर्ट बना ली है और जांच के मुताबिक कार्रवाई कर दी जाएगी।