सुल्तानपुर लोधी में चुनाव आयोग के आदेश पर नशा तस्करों के खिलाफ जारी मुहिम में एक बाइक सवार नशा तस्कर को पुलिस ने नाकाबंदी दौरान काबू किया। जिसके पास से एक किलो 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि आरोपी तरनतारन का रहने वाला है और आसपास के क्षेत्र में नशा सप्लाई करता है। काबू किए आरोपी के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में एफआईआर दर्ज कर नशे के नेटवर्क संबंधी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से बचकर भागा, फिसली बाइक
एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि सुल्तानपुर लोधल्के डीएसपी बबनदीप सिंह के नेतृत्व में सुल्तानपुर लोधी पुलिस टीम ने शमशान घाट तरफहाजी के नजदीक टी पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बूसोवाल की तरफ से एक बाइक (पीबी-88-5270 ) पर एक युवक आता दिखाई दिया, जोकि पुलिस की नाकाबंदी देखकर घबराकर पीछे की तरफ मुड़ गया और लक्क्ड़ पुल की तरफ जाने लगा।
लेकिन उसकी बाइक तेज रफ्तार होने के कारण फिसल कर गिर गई। पुलिस टीम ने उक्त युवक को काबू पूछताछ की और तलाशी ली, तो उसके पास से 1 किलो 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
आरोपी की पहचान नवजोत सिंह निवासी पिंडी जिला तरनतारन के रूप में हुई है। सरबजीत राय ने यह भी बताया कि नशा तस्कर नवजोत सिंह को बाइक सहित काबू कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।