Dont mistake otherwise fined otherwise heavy challan of Rs 10,000 will be issued : ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आपको भारी पड़ सकता है, गाड़ी, स्कटी या फिर बाइक किसी भी वाहन की नंबर प्लेट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ आप लोगों को मुश्किल में डाल सकती है। अगर आप अपने वाहन की नंबर प्लेट में किसी भी तरह से कोई बदलाव करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिस तरह आपकी पहचान के लिए आपके पास आधार, पैन, वोटर आईडी आदि कार्ड होते हैं, उसी तरह वाहन की नंबर प्लेट भी वाहन का पहचान पत्र होती है और इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना कानूनी अपराध है।
नंबर प्लेट से छेड़छाड़ भारी
कई लोग अपनी कार, स्कूटर और बाइक की नंबर प्लेट से कई बार छेड़छाड़ करते हैं जिसकी वजह से पुलिस भारी भरकम चालान काटती है। आज हम आपको जानकारी देंगे कि नंबर प्लेट से किस तरह की छेड़छाड़ करने पर ट्रैफिक चालान हो सकता है और आप चालान से कैसे बच सकते हैं।
गलती की मिलती है सजा
दरअसल, कई बार लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हटाकर फैंसी नंबर प्लेट लगवा लेते हैं या कई बार नंबर प्लेट टूट जाती है और हम इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो पुलिस या सड़क पर लगे कैमरे आपका चालान काट सकते हैं।
नंबर प्लेट को मत ढकना
अगर आप सड़क पर लगे कैमरों से नंबर प्लेट को छिपा रहे हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। कई बार लोग नंबर प्लेट को किसी भी तरह से ढक लेते हैं जिसके लिए वो कागज या टेप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
इतने रुपये का होगा चालान
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 50,51 CMVR/39/192 के तहत दिल्ली में पहली बार नियम तोड़ने पर 5 हजार रुपये का चालान और दूसरी बार गलती दोहराने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है। चालान के अलावा पुलिस चाहे तो आपकी गाड़ी को जब्त भी कर सकती है।