Dont donate 5 things even by mistake, your happiness be snatched away : दान को हर धर्म में उत्तम माना गया है यही कारण है कि लोग पर्व त्योहारों में दान करते हैं कहा जाता है कि गरीबों और जरूरतमंदों को दान देने से ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है लेकिन कुछ चीजों को भूलकर भी दान में नहीं देना चाहिए वरना घर की सुख शांति और समृद्धि चली जाती है तो व्यक्ति को किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए आइए जानते हैं...
इन चीजों का दान करने से बचें
ज्योतिष अनुसार सरसों तेल का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है लेकिन कुछ लोग इस्तेमाल में किए गए तेल का दान भी कर सकते हैं जो कि अच्छा नहीं माना जाता है। इस्तेमाल किए जाने वाले तेल का दान करने से व्यक्ति पाप का भागी बनता है और इससे व्यक्ति से शनि देव नाराज़ हो जाते हैं
नमक दान अच्छा नहीं माना जाता
ज्योतिष की मानें तो सूर्यास्त के बाद हल्दी का दान नहीं करना चाहिए। खासतौर पर गुरुवार के दिन हल्दी का दान संध्याकाल में न करें। कुंडली का गुरु कमजोर होकर अशुभ परिणाम प्रदान करता है और घर में अशांति आ जाती है। नमक का दान अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती है।
पुरानी पुस्तकों का दान भी नहीं
बर्तनों का दान तो सभी करते हैं लेकिन कभी भी प्लास्टिक, स्टील, कांच और एल्युमीनियम या इससे बने हुए बर्तन का दान भूलकर भी न करें। इसका दान देने से कारोबार में घाटा उठाना पड़ता है साथ ही सुख शांति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु की मानें तो बेकार या फिर फटी पुरानी पुस्तकों का दान भी नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य आने लगता है।