ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्व भाजपा मंत्री मनोरंजन कालिया और यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के तार पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जुड़े हैं। पुलिस की 72 घंटे की जांच में यह जानकारी सामने आई है। वहीं गुरदासपुर के दीप उर्फ नवतेज सिंह के मोबाइल नंबर की भी फॉरेंसिक जांच शुरू की गई है।
कुरुक्षेत्र से हुए थे पैसे ट्रांसफर
बताया जिस फोन से पैसे ट्रांसफर किए गए थे उसके तार हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जुड़े हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम कुरुक्षेत्र के लिए रवानी हो गई है। वहीं आरोपी जालंधर से ट्रेन पकड़कर लुधियाना में रूका। जिसके बाद उसने दोबारा से कुरूक्षेत्र के लिए ट्रेन पकड़ी और उसके बाद वह परिजनों से मिलने वहां पर गया।
हमले से पहले ही कर ली थी निकलने की तैयारी
बताया जा रहा है कि ग्रेनेड हमला करने से पहले ही आरोपियों ने जालंधर से निकलने की तैयारी कर ली थी। यहां तक कि किस ट्रेन से शहर से निकलना है यह भी पहले से ही तय था। इस मामले में पुलिस ने जांच में 6 लोगों की भूमिका पाई है। हालांकि अभी तक इस मामले में कौन-कौन शामिल है, इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है।
चोरी के फोन से पैसे हुए ट्रांसफर
दावा किया जा रहा है कि एजेंसी ने मेरठ से जो 2 आरोपी पकड़े हैं, उन्होंने ही वारदात के बाद मेरठ गए शादिर को ठहराया था। जालंधर पुलिस ने जब गाजियाबाद के बाद नोएडा जाकर जांच की तो पता लगा कि वह मोबाइल शौकत अली के नाम पर था। पुलिस ने शौकत अली के घर पहुंची तो पता लगा कि वह अपने परिवार के साथ झोपड़ियों में रहता है और एक मॉल में काम करता है। करीब 3 महीने पहले नोएडा के एक मॉल के सफाई कर्मी का चोरी हुआ था।
पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेसियों ने सफाई कर्मी और उसके भाई से लंबी पूछताछ की। जांच में दोनों को क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया है। सफाई कर्मी ने बताया कि वे लोग नोएडा के बिहारी मार्केट में रहते हैं। यहां से उस दिन मेरे साथ-साथ 4 और मोबाइल चोरी हो गए थे। उसका कसूर इतना ही है कि पुलिस में रिपोर्ट नहीं कराई थी।
पुलिस ने शौकत अली से पूछताछ की तो पता लगा कि जनवरी में रात के समय झोपड़ी से कुल 3 मोबाइल चोरी हुए थे। वह मोबाइल कुरुक्षेत्र में एक्टिवा हुआ और उसी मोबाइल से आतंकी ने 3500 रुपए की यूपीआई ट्रांसफर की। उधर, गाजियाबाद और नोएडा से पुलिस टीमें वापिस लौट आई है, लेकिन दिल्ली व कुरक्षेत्र में जालंधर की पुलिस टीमें लगातार रेड कर रही है। शादिर काफी हार्ड कोर क्रिमिनल बताया जा रहा है जिसके तार जीशान से जुड़े हैं।