अमृतसर से इटली के वेरोना शहर के लिए बीते दिन बुधवार से श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधी उड़ान शुरू हो गई है। इससे पहले देश में कहीं भी इस शहर के लिए सीधी उड़ान नहीं थी पर अब इसे नियोस एयरलाइन ने शुरू कर दिया है, जो हफ्ते में एक बार उड़ान भरेगी।
हर बुधवार भरेगी उड़ान
भारतीय समय के अनुसार फ्लाइट बुधवार सुबह 3.35 बजे वेरोना शहर से उड़ान भरेगी और बुधवार दोपहर 1.55 बजे श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी।अमृतसर से वेरोना तक का एक तरफ का किराया करीब साढ़े 46 हजार रुपए होगा। वहीं, वेरोना से अमृतसर का किराया करीब 30 हजार रुपए रहेगा।
इन लोगों को होगा फायदा
वेरोना शहर में पंजाबियों सहित दो लाख से अधिक लोग हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के रहते है। ऐसी स्थिती में पंजाब हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सीधी उड़ान से बहुत फायदा होगा।
नियोस कंपनी के भारत प्रतिनिधि कुलवंत राय घई, डायरेक्टर राम घई, स्टेशन मैनेजर अमित शर्मा, राजीव आनंद, मान सिंह ने बताया कि यह फ्लाइट हफ्ते में एक दिन चलाई जानी है। लेकिन भविष्य में यात्रियों की मांग को देखते हुए इसकी गिनती बढ़ा कर एक से ज्यादा करने की योजना है।