जालंधर के लांबड़ा में युवक की हत्या को लेकर परिजनों ने इंसाफ न मिलने पर एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना लगाया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इसे सड़क हादसा बताया जा रहा है। हमें अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए, वर्ना हम यहां पर धरना लगाकर बैठे रहेंगे।
मृतक सौरव की मां ने बताया कि 8 फरवरी को हनी समेत उसके कुछ दोस्त घर के बाहर से बेटे को अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद वह उसे सिंघा टाबे में ले गया और वहां पर उसे शराब पिलाई। जब ढाबे की वीडियो निकाली तो देखा बेटे को शराब में कुछ मिलकर उसका कत्ल कर दिया।
उन्होंने आगे बताया कि घटना के दिन देर रात हनी को फोन किया, लेकिन हनी ने उनकी बात नहीं करवाई। जिसके बाद दोबारा फोन किया तो किसी अन्य युवक ने फोन उठाया और बताया कि लड़का सड़क किनारे गिरा पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा उसकी सांसे चल रही थी। इस दौरान कुछ देर बाद बेटे ने दम तोड़ दिया है।
वहीं मृतक के पिता ने बताया कि रंजिश के तहत हनी ने साथियों के साथ मिलकर बेटे का कत्ल करके उसे सड़क हादसे का नाम देकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पिछले एक महीने से बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। इसके साथ ही परिजनों ने थाना इंचार्ज पर भी आरोप लगाए हैं।