खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में धमकियों के सिलसिले अभी भी जारी है। ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है, जहां एक बिल्डर को धमकी मिली है। व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के गैंग का सदस्य बताया। उक्त व्यक्ति ने बिल्डर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी और कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो उसपर भी ग्रेनेड हमला करवाएंगे। बिल्डर ने इस धमकी की शिकायत पुलिस को दें दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कॉल पर दी धमकी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर का नाम गुप्त कारणों की वजह से नहीं बता सकते। बिल्डर ने जानकारी दी कि 16 से 19 अप्रैल के बीच किसी अज्ञात व्यति का फोन आया। मगर काम में व्यस्त होने के कारण उसने फोन को अनदेखा किया। लेकिन आखिर में जब उसने कॉल रिसीव की, तो उससे 5 करोड़ की मांग की गई। अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उस पर ग्रेनेड हमला करेगा।
धमकी में बच्चों का किया ज़िक्र
बिल्डर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति को उसके दिनचर्या की और उसके बच्चों की पूरी जानकारी थी। वे उसके परिवार वालों के बारे में सब कुछ जानता है। जब बिल्डर ने कॉल उठाने बंद कर दिए तो उसे वॉयस मैसेज कर परेशान करने लगा। जिससे मजबूर होकर उसे पुलिस को इस मामले की सूचना देनी पड़ी। पुलिस ने BNS की धारा 308 (4) और 351 (2) के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की कार्रवाई चल रही है।