Delivery of new car will start soon, these features are available along with price and design : स्कोडा की नई कार की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसके चार वेरिएंट्स में उतारा था। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपये तक जाती है। ये Skoda का थर्ड मॉडल है। इसे भारत में लोकल लेवल पर डेवलेप किया गया है। बता दें कि Skoda ने बीते महीनों में अपनी नई एसयूवी Skoda Kylaq को लॉन्च किया था। इसी के साथ कंपनी ने नई कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था।
Skoda की कीमत
Skoda Kylaq के वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो Kylaq Classic की कीमत 7.89 लाख रुपये है। Kylaq Signature की कीमत 9.59 लाख रुपये, Kylaq Signature+ की कीमत 11.40 लाख रुपये और Kylaq Prestige की कीमत 13.35 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम कीमत हैं।
स्कोडा में फीचर्स
Skoda Kylaq एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 20.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये इंजन 115 bhp की मैक्सिमम पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है।
स्कोडा में माइलेज
इस कार में 446 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। बड़े बूट स्पेस के वजह से कार फैमिली के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Skoda की टक्कर
Skoda Kylaq की टक्कर मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट में आने वाली कारों से है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, और किया सॉनेट जैसी पॉपुलर कार शामिल हैं। बेहतरीन फीचर्स और बढ़िया माइलेज के वजह से Kylaq मार्केट में अलग पहचान बना सकती है।