ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI की जांच अब पंजाब तक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBI ने पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के 10 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए दिल्ली बुलाया है।
हेड ऑफिस से भेजा गया समन
पंजाब के 10 अधिकारियों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार और मंगलवार को राजधानी में CBI के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के हेड ऑफिस की तरफ से भेजा गया है। इसे CBI के एडिशनल SP ने जारी किया है।
सांसद हरसिमरत ने उठाया था मामला
आपको बता दें कि सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 3 अगस्त को संसद में पंजाब की एक्साइज पॉलिसी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने सदन में इस पॉलिसी को दिल्ली में जांच की जा रही पॉलिसी के सामान बताया था। सांसद हरसिमरत ने सदन में कहा था कि यह पॉलिसी कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने व पैसा वापस आम आदमी पार्टी के पास पहुंचाने के लिए तैयार की गई है।
संसद में बहस के दौरान, हरसिमरत बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब में कथित शराब घोटाले की जांच करने की मांग की थी और दावा किया था कि इससे राज्य के खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ है। गृह मंत्री के कहने के बाद उन्होंने इस संबंध में एक रिप्रेजेंटेशन भी दी थी।