लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है। पार्टियों की तरफ से अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कांग्रेस ने पंजाब में अपनी पहली लिस्ट जारी की। वहीं संगरूर के धुरी से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता दलवीर गोल्डी का टिकट कटा। इसी को लेकर उनका अब दर्द छलका है। पार्टी ने गोल्डी को टिकट न देकर सुखपाल सिंह खैहरा को टिकट दी गई है।
गोल्डी ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लाइव होकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का दौर चल रहा है। लेकिन गोल्डी पार्टी छोड़ने वालों में से नहीं है। उन्होंने मेरी कोई सुखपाल खैहरा के साथ मुलाकात नहीं हुई। ऐसा फैसला पार्टी को धोक्केबाज में रखकर नहीं लेना चाहिए था।
छोटा या बड़ा लीडर कौन सा होता- गोल्डी
दलवीर गोल्डी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि जब उनकी टिकट काटी गई हो। उन्होंने टिकट न मिलने पर हाईकमान से सवाल किया है कि, छोटा या बड़ा लीडर कौन सा होता। अब तक मेरी टिकट काट कर जिसे दी गई है वह सब कहां पर है और मैं आज भी पार्टी के साथ खड़ा हूं।
सीएम मान के खिलाफ मैं लड़ा था चुनाव
2022 में विधानसभा के समय बड़े चेहरे की जरूरत थी या अब है। जब सीएम भगवंत सिंह मान के खिलाफ बड़ा चेहरा चाहिए था तो मैं लड़ा था। 2014 और 2019 लोकसभा की भी मेरी टिकट काटी गई थी। किसी को भी सपने नहीं दिखाने चाहिए, टिकट देने के झूठे वादें नहीं करने चाहिए क्योकि टिकट नहीं मिलती तो बड़ा दर्द होता है।