तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर के पीए को 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीए ने लोकसभा चुनाव के दौरान कैमरों के भुगतान के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने पीए हरमनदीप सिंह और चुनाव विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर जगरूप सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि तरनतारन निवासी एक व्यक्ति ने विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह फोटोग्राफर का काम करता है। लोकसभा चुनाव के दौरान वीडियो कैमरे लगाए गए थे, जिसके लिए डीसी के पीए हरमनदीप सिंह और चुनाव विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर जगरूप सिंह ने पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों को बीस-बीस हजार रुपये एडवांस दे दिए गए, जबकि बीस हजार रुपये देने का समय बुधवार को तय हुआ था।
बुधवार को विजिलेंस टीम ने दो आरोपियों को बीस हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को भुगतान के बाद शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये वसूलने थे। दोनों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों की चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।