पंजाब में पंचायती चुनावों को असर दिखने लगा है। फिरोजपुर के कस्बे जीरा में पंचायत चुनाव के लिए पर्चा भरने के लिए कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पार्टियों के वर्करों की तरफ से एक-दूसरे के ऊपर ईट-पत्थर मारे गए। इस दौरान गोलियां भी चलीं।
पूर्व विधायक कुलबीर जीरा जख्मी
इस लड़ाई के दौरान पूर्व कांग्रेसी विधायक और जिला अध्यक्ष कुलबीर जीरा जख्मी हो गए हैं। उनके चेहरे से खून बहता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद कांग्रेस समर्थक और भी ज्यादा भड़क गए। इसके बाद वहां पर मौजूद गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ की जाने लगी और स्थिति बिगड़ती चली गई।
मामला शांत करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स
इससे जीरा शहर के क्लार्क टावर पर टकराव की स्थिति बन गई। इसको देखते हुए फिरोजपुर हेडक्वार्टर से और फोर्स मंगवाई गई। मौके के फोटो-वीडियो सामने आए हैं। जिसमें पुलिस के सामने ही एक पक्ष दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थर उठाकर मारते हुए नजर आ रहा है। साथ में पुलिस के सामने ही फायरिंग की।