अब तक हम एक्टर्स और नेताओं के डीपफेक वीडियो और फोटो के बारे में सुन और देख रहे थे। लेकिन AI वर्जन खुद उनका इंटरव्यू ले रहे हैं। तिरूवनंतपुरम में मातृभूमि इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इंग्लिश के लिए फेमस कांग्रेस सांसद शशि थरूर का इंटरव्यू खुद उनका AI अवतार ले रहा था।
शशि थरूर का AI अवतार पूरी तरह असली थरूर लग रहा था। हाव-भाव और भाषा की नकल कर रहा था। देखने में पहली बार में दोनों थरूर के बीच को ई फर्क नजर ना आए। दोनों के बीच मातृभूमि इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल और डीपफेक समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस काबिलियत को खतरे और मौके के तौर पर आंका गया।
एक्स पर किया शेयर
कांग्रेस एमपी ने इस इंटरव्यू को एक्स पर भी शेयर किया है। थरूर ने लिखा कि उन्होंने अपने AI जेनरेटेड अवतार से बात की। लेफ्ट साइड का वर्जन वास्तव में डीपफेक था। थरूर ने आगे बताया कि उन्होंने एक रेगुलर इंटरव्यूअर के पूछे गए सवालों के जवाब पहले ही रिकॉर्ड किए थे। उन्होंने इस एक्सपीरियंस को काफी चौंकाने वाला बताया।
AI ने किया ये सवाल
AI ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बारे में सवाल किया। थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया काफी बदल गया है। शुरुआती दौर में इस पर कम लोग थे जहां असली इंसान अपने विचार व्यक्त करते थे। इंटरव्यू खत्म होने पर थरूर ने सबका धन्यवाद किया।
टेक्नोलॉजी और ह्यूमन इंटेलिजेंस का आपस में जुड़ाव असीमित अवसर देता है। आपसी बातचीत में AI का इस तरह सामने आना समाज पर AI के प्रभाव को दर्शाता है। इससे रियल लाइफ और AI के बीच घटती दूरी आने वाले समय में भविष्य को नया आकार देने में अच्छी भूमिका निभाती है।