ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपनी कॉमेडी से ज्याद विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिस कारण महाराष्ट्र में उनके स्टूडियों में तोड़-फोड़ की गई है। दरअसल कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम एकनाथ शिदें को गद्दार कह दिया। जिसके बाद उनके समर्थक भड़क उठे और उन्होंने कुणाल कामरा के स्टूडियों में जाकर हंगामा किया।
एकनाथ शिंदे को कहा गद्दार
दरअसल कुणाल कामरा ने दिल तो पागल है गाने की तर्ज पर एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। जिसमें तंज कसते हुए एकनाथ शिंदे को गद्दार करार दे दिया। वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता और पार्टी वर्कर गुस्से हो गए और उन्होंने कुणाल कामरा के स्टूडियों में जाकर तोड़ फोड़ कर दी।
माफी मांगे वर्ना घूमने नहीं देंगे
गुस्साए शिवसेना गुट के विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कहा कि हम अपने नेता के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं। अगर कुणाल कामरा एक-दो दिन के अंदर एकनाथ शिंद से माफी नहीं मांगते तो उन्हें मुंबई में घूमने नहीं देंगे। अगर वह घूमते हुए दिख गए तो उन पर कालिख पोत देंगे।
वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल 11 कुणाल कामरा की धुलाई, करेंगे।