पंजाब के शहकोट में शिवरात्रि के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पंजाब रोडवेज़ बस ने एक बच्चे को टकर मार दी। बच्चे का नाम मनिन्दर सिंह है, जिसका इलाज नकोदर के सिवल अस्पताल मे चल रहा है।
महाशिवरात्रि के दिन हुआ हादसा
बता दे की ये हादसा शिवरात्रि के दिन हुई। जानकारी के अनुसार बच्चा मनिन्दर सिंह अपने माता-पिता के साथ मलसियां रोड शाहकोट से गुजर रहा था। इसी दौरान अनाज मंडी के पास महाशिवरात्रि के अवसर पर पकौड़ों का लंगर लगा हुआ था, तभी बच्चे मनिंदर सिंह ने अपने पिता को पकौड़े खाने के लिए रोक लिया।
जब बच्चा लंगर से पकौड़े लेकर अपने पिता के पास जाने के लिए अपनी मां को छोड़कर सड़क पार कर अपने पिता के पास भागने लगा। इसी दौरान मोगा से जालंधर जा रही पंजाब रोडवेज़ की बस से उसकी टक्कर हो गई और ये हादसा हो गया।
मोजूद लोगों ने नहीं की मदद
बस को ड्राइवर दर्शन सिंह चला रहा था। बस चालक ने तुरंत बस रोकी और पास खड़े लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिर में बच्चे को पिता की मोटरसाइकिल पर बैठाया और शाहकोट के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉ. मंदीप सिंह ने घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया।
बस पुलिस के हिरासत में
इस संबंध में SHO शाहकोट इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह और ASI मनदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एसएचओ बलविंदर सिंह ने कहा कि बच्चे के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही शुरू कर दी गई है।