ख़बरिस्तान नेटवर्क. पंजाब के लुधियाना में 2 दिन से लापता बच्चे का रविवार सुबह शव मिल गया। शव नहर में मिला। उसे उसके ताया ने ही नहर में डुबो कर मारा। परिवार में आपसी फूट के चलते वारदात अंजाम दी गई। पुलिस नहर से शव निकलवा रही है। आरोपी ताया के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि 2 दिन पहले जालंधर बाइपास पर ताया स्वर्ण सिंह के साथ फ्रूट लेने गया 7 वर्षीय सहजप्रीत घर वापस नहीं आया था। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही थी, लेकिन पुलिस ने बच्चे के ताया को हिरासत में लिया था। पिछले 2 दिनों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी थी।
पूछताछ के दौरान ताया टूट गया और उसने गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर शव नहर से बरामद किया गया। वहीं इससे पहले बच्चे के परिजनों ने पुलिस पर बेवजह तंग करने और मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे।
जानकारी देते हुए बच्चे की मां ने कहा कि सहज अपने ताया के साथ फ्रूट लेने गया था। उन्होंने उसे एक जगह पर खड़े रहने को कहा और जब वह फ्रूट लेकर वापस आए, तब तक सहज लापता हो चुका था । सहज का परिवार गरीब है। उसके पिता टेंपू (छोटा हाथी) चलाते हैं।
पूरा परिवार अब्दुल्लापुर का रहने वाला है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि शव मिल चुका है। बच्चे के साथ ताया की कई जगह की फुटेज सामने आई। बच्चे का ताया उसे सतलुज दरिया तक लेकर गया। वहीं फिर किसी गुरूद्वारा साहिब के पास की भी फुटेज मिली।
वहीं बच्चे को उसकी साइकिल बीच सड़क लावारिस हालत में छोड़ कर गाड़ी में बैठाना बड़ा सवाल था, क्योंकि बच्चे को उसकी साइकिल सबसे अधिक प्यारी होती है। घर आकर ताया किसी को बताता भी नहीं कि बच्चा लापता हो गया। इन सभी बातों से ताया पर शक गहराया था।